हम अपने माननीय उपभोक्ताओं और भावी भागीदारों को यह सूचित करना चाहते है कि सरस बूथ/शॉप एजेन्सी/पार्लर एवं घी वितरक की फ्रैचांइजी स्थापित करने की समस्त प्रक्रिया केवल अजमेर जिला दुग्ध उत्पाादक सहकारी संघ लि0 अजमेर द्वारा निर्देषित होती है। यदि कोई अन्य वेबसाईट/व्यक्ति/संस्था/संगठन हमारे संगठन और ब्रांड का प्रतिनिधित्व या प्रतिरूपेण करता है, तो वो लोगों के साथ धोखाधड़ी और हमारे ब्रांड को खराब कर रहा है।
1. सरस बूथ/शॉप एजेन्सी/पार्लर खोलने के लिए:- सरस बूथ/शॉप एजेन्सी/पार्लर खोलने के लिए सभी प्रकार की पूछताछ के लिए आप से अनुरोध है कि आप हमारेे अधिकारिक ग्राहक सेवा नम्बर 18001806082 पर काॅल करे, सोमवार से शनिवार (कार्यालय दिवस) सुबह 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे के बीच, इसके अलावा आवेदन को स्वीकारने के लिए अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 अजमेर ने कोई अन्य वेबसाईट पोर्टल या टोल फ्री नं. अधिकृत नही किया है साथ ही नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिका द्वारा बूथ आंवटित होने पर सुरक्षा राषि के रूप में राषि 20000/-रू व शहरी क्षेत्र में शाॅप एजेन्सी आंवटित करने पर राषि 5000/-रू व ग्रामीण क्षेत्र में 3000/- रू तथा शहरी क्षेत्र में पार्लर आंवटित करने पर सुरक्षा राषि के रूप में राषि 10000/-रू व ग्रामीण क्षेत्र में पार्लर आंवटित करने पर राषि 5000/-रू उचित सत्यापन प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पष्चात ली जाती है।
2. सरस घी डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में नियुक्ति के लिए:- डीलरषिप संबंधी सभी प्रकार की पूछताछ के लिए हमें हमारे टोल फ्री नं. 18001806082 पर काॅल करे, इसके अलावा आवेदन स्वीकार करने के लिए अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहाकरी संघ लि0 अजमेर ने कोई अन्य वेबसाईट व टोल फ्री नं. को सक्रिय व अधिकृत नहंीं किया है। सरस घी की एजेन्सी के लिए अजमेर निगम क्षेत्र में सुरक्षा राषि 100000/-रू व नगर परिषद क्षेत्र में राषि रू0 50000/- रू व नगरपालिका क्षेत्र में राषि 25000/-रू का भुगतान करने के पष्चात् ही घी वितरक एजेन्सी आंवटित की जाती है।
बूथ/षाॅप एजेन्सी/पार्लर एवं घी डिस्ट्रीब्यूटरर्स बनने के लिये विजिट करे वेवसाइट ूूूण्ंरउमतकंपतलण्बवउ फोन नं. 0145-2440027-13 टोल फ्री नं.18001806082 पर काॅल करे।