नमस्कार आप सभी लोगों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आरसीडीएफ द्वारा सरस बूथ ,पार्लर ,एजेंसी और सारस कैफे के लिए ईमित्र के के जरिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 से 30 नवंबर तक मांगे गए हैं इस हेतु दो तरह के एप्लीकेशन मांगे जा रहे हैं प्रथम ग्रामीण क्षेत्र में दूसरे शहरी क्षेत्र में ।
ग्रामीण क्षेत्र में सरस बूथ के लिए आवेदन करने हेतु आपको संबंधित ग्राम पंचायत या पंचायत समिति से एनओसी लेना मैंडेटरी है उसके साथ आपको अपना जन आधार और बाकी KYC डिटेल लेकर जाना है और ईमित्र पर जाकर ₹50 की रसीद करा कर संबंधित जिला दुग्ध संघ के लिए सरस दूध क्या आवेदन करना है
आवेदन करने की प्रकिर्या
1. आवेदक को ईमित्र पर जाना है।
2. आवेदक को अपने साथ निम्नः डॉक्युमेंट्स साथ लेकर जाना है
A. जन आधार
B. पंचायत द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र(ग्रामीण क्षेत्रो के लिए) अथवा बूथ की जगह का नक्शा ( शहरी क्षेत्र के लिए)
C. अन्य KYC डॉक्यूमेंट
3. आवेदन शुल्क ₹50 रहेगा जो कि आवेदक आवेदनकर्ता को ईमित्र पर ही अदा करना होगा
4. आवेदनकर्ता का आवेदन सफलतापूर्वक होने के उपरांत एक रसीद मिलेगी जिस पर ट्रांजैक्शन नंबर अंकित होगा
5. शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन करते समय बूथ के लिए चिन्हित जगह का नक्शा अपलोड करना अनिवार्य है
6. सरस पार्लर एवं सरस कैफे के लिए आवेदनकर्ता को उसके द्वारा कितने रुपए का इन्वेस्टमेंट कर सकता है इसकी जानकारी भी देनी आवश्यक है
7. एक बार आवेदन करने के उपरांत उसका आवेदन संबंधित जिला दुग्ध संघ को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा
8. संबंधित जिला दुग्ध संघ का नोडल अधिकारी उसे आवेदन पर निर्णय कर उसे एक्सेप्ट या रिजेक्ट करेगा
9. शहरी क्षेत्र के लिए संबंधित जिला दुग्ध का नोडल अधिकारी उक्त आवेदन को सही पाने पर संबंधित नगरीय निकाय को फॉरवर्ड करेगा
10. फॉरवर्ड करना क्या बटन उसके एसएसओ आईडी के एप्लीकेशन में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा ईमित्र द्वारा।