Chairman Message
Chairman Message
“अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., अजमेर की ओर से मैं आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। अजमेर जिले के समस्त दुग्ध उत्पादक बन्धुओं के अथक परिश्रम, सहयोग एवं आत्मीयता के कार ा अपने संघ ने अधिकतम ढ़ाई लाख लीटर दुग्ध प्रतिदिन संकलन करने का किर्तीमान स्थापित करते हुए प्रदेष में 21 जिला दुग्ध संघों में द्वितीय स्थान पर पहुंचा है। इसी प्रकार अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विप ान शाखा के सहयोग से अधिकतम 2. 12 हजार लीटर दुग्ध प्रतिदिन विप ान का किर्तीमान स्थापित किया गया है, जो कि प्रदेष में द्वितीय स्थान पर है।”